LIVE THE LIFE HAPPILY
- INSPIRED BY SADHGURU JAGGI VASUDEV
- Nov 18, 2016
- 2 min read
स्वार्थी होना गलत माना जाता है लेकिन स्वार्थ ही हमें कार्य या कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। स्वार्थ गलत या सही ये सिर्फ आपकी सोच पर निर्भर है यानी आपका स्वार्थ सिर्फ आप या आपके परिवार के जीवनयापन से जुड़ा है या इससे ऊपर उठकर आपके मोहल्ले शहर प्रदेश देश पृथ्वी या ब्रम्हांड के भले के लिए सोचता है। सिर्फ स्वयं से जुड़ने पर स्वार्थ अन्य सभी को गलत ही लगेगा। इससे ऊपर की हर स्वार्थी सोच आपको समाज में प्रतिश्ठित ही करेगी।
आप अपने शरीर, मन और भावनाओं को ही महसूस कर पाते हैं। आप अनुमान लगा सकते हैं कि ये तीनों चीजें जिस तरह से घटित होती हैं, उनके घटने के पीछे जरूर कोई ऊर्जा है।
पहली परत अन्नमय कोश का अर्थ है ‘अन्न शरीर’। हम उसे अन्न शरीर कहते हैं क्योंकि जिसे आप अभी ‘मेरा शरीर’ कह रहे हैं, वह सिर्फ उस भोजन का एक ढेर है, जो आपने खाया है।
ऊर्जा के बिना, यह सब घटित नहीं हो सकता है। जैसे एक माइक्रोफोन आवाज को बढ़ा कर पेश करता है। चाहे आप माइक्रोफोन के बारे में कुछ न जानते हों, आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि उसे चलाने वाला कोई स्रोत है। आपके शरीर के तीसरे आयाम को ऊर्जा शरीर या प्राणमय कोश कहा जाता है। ऊर्जा शरीर एक खास तरीके से प्रतिध्वनित होता है और वह जिस तरीके से प्रतिध्वनित होता है या गूंजता है, उसी रूप में आपके मानसिक शरीर और भौतिक शरीर होते हैं। योग का मूल कार्य अक्सर प्राणमय कोश के स्तर पर होता है क्योंकि यदि आप इसका उपयुक्त रूप से संचालन करें, तो भौतिक सुख अपने आप आ जाता है।
क्या ये विचार आपको सही या वास्तव में तार्किक नहीं लगता ? अगर सही लगे तो शेयर या लाइक करें।
स्वार्थी होने की हीनभावना को दूर करके अपने स्वार्थ का विस्तार करें। आपका दिन शुभ हो।
विशालानंद श्रीवास्तव (ध्यानयोगी) दिवा ध्यानयोग आश्रम ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ। हमारी सेवाएं :- (मेडीटेशन सेंटर) हस्तशिल्प ट्रांसपोर्ट ट्रैवल स्टील फर्नीचर स्वास्थ्य उपकरण आध्यात्मिक वस्त्र रुद्राक्ष साधना सामग्री।
web-www.divadhyanyog.com email-divadhyanyog@gmail.com 9452548843 9839834558
24/7 towing service in Brisbane for cars, containers, and equipment. Fast and cheap towing support for emergencies. Call for recovery help. Contact for cheap tow truck Brisbane, Australia. Visit: https://brisbanetowingandrecovery.com.au/